हिंदुस्तान की सरहद पर एक औऱ नापाक वार हुआ है. सरहद पार से पाकिस्तान की फौज सीज़ फायर का लगातार उल्लंघन करती आ रही है. मंगलवार को फिर भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है. उन्हें रोकने में हमारे दो जवान शहीद हो गए हैं. दरिंदगी की हद ही कि पाकिस्तान के जवान एक सैनिक का सिर काटकर ले गए.