एक बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान से. हिंदुस्तान ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा और मजबूत किया तो पाकिस्ताल बिलबिला उठा. पाकिस्तान की सरकारी रेडियो जम्मू और कश्मीर में मौसम का अपडेट प्रसारित किया। पाकिस्तान का ये बेहद गैरजिम्मेदार कदम है क्योंकि भारत के किसी हिस्से को वो अपना कैसे बता सकता है. भाररत ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में मौसम की कवरेज शुरु की जो भारत का अविभाज्य हिस्सा है. इसकी अवैध प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के मौसम का प्रसारण रेडियो पर शुरु करवा दिया. उसके इस रिपोर्ट में श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू और लद्दाख के न्यूनतम व अधिकतम तापमान की जानकारी दी गई. पाकिस्तान को लगता है कि ऐसी गलत हरकतों से अपने कब्जे वाले कश्मीर पर अपना दावा पुख्ता कर लेगा. जबकि वो पूरा इलाका हिंदुस्तान का है. देखें 10 तक.