बीती रात पाकिस्तान की 21 करोड़ अवाम ने डर और खौफ में गुजारी. सोशल मीडिया पर सिर्फ एक बात की चर्चा हो रही है. जो टॉप ट्रेंड हुआ वो पढ़कर-देखकर आप पाकिस्तान की हालत को समझ सकते हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान पर हिंदुस्तान ने हमला कर दिया है. कराची और इस्लामाबाद पर हमला हुआ है तो कुछ लोगों ने पाकिस्तान में इमरान के तख्तापलट के बारे में लिखा. आखिर पाकिस्तान में ब्लैकआउट की इनसाइड स्टोरी क्या है? क्या पाकिस्तान के अंदर घमाशान मचा हुआ है? क्या ब्लैकआउट इमरान खान के आउट होने का सिग्नल है? देखें दस्तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.