scorecardresearch
 
Advertisement

10तक: चीन की हर चाल हुई नाकामयाब, मोदी से डरकर अब पाकिस्तान से म‍िलाया हाथ

10तक: चीन की हर चाल हुई नाकामयाब, मोदी से डरकर अब पाकिस्तान से म‍िलाया हाथ

पूर्वी लद्दाख मे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर चीन की हर चाल तो हमारे जांबाज वीर नाकाम करते जा रहे हैं. जब खुद वो हिंदुस्तान की सैनिक ताकत का सामना नहीं कर पा रहा है तो उसने उत्तरी लद्दाख से सटे गिलगिट बाल्टिस्तान में पाकिस्तानी फौज को बुलवा लिया है. दूसरी तरफ घाटी में आतंक फैलाने वाले संगठनों से चीनी सेना के बात करने की खबर आ रही है. यानी प्रधानमंत्री मोदी से डरकर अब चीन और पाकिस्तान मिल गए हैं.

Advertisement
Advertisement