तो क्या एक बार फिर संसद का सत्र होगा और हंगामा अडानी को लेकर होगा? विपक्ष के सवाल और नारे होंगे. दरअसल, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर करीब 2 हजार करोड़ की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल ने अडानी के मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू होगा. देखें 10तक.