रेल मंत्री पवन कुमार बंसल सीधे-सीधे किराया नहीं बढ़ाया है, क्योंकि यह कैंची जनवरी में ही यात्रियों की जेब पर चल चुकी थी. इसलिए कोई भी बढ़ोतरी लोगों में असंतोष ही पैदा करती. लेकिन मंत्री जी को अपने भाषण में इस बात का जिक्र क्यों करना पड़ा टिकट रद नहीं बढ़ाया गया. यही नहीं पवन बंसल ने कैंसलेशन चार्ज बढ़ाने के पीछे भी एक अजीब सा तर्क दे डाला.