आतंकी संगठनों से संबंध वाले इस्लामिक ग्रुप पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर देश में बैन लगने के बाद कह रहे हैं कि अरे बैन तो किसी समस्या का हल नहीं होता. क्या ये पीएफआई बैन के बाद मौका-मौका पॉलिटिक्स है जो आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले गैर कानूनी संगठन PFI पर बैन लगने के बाद इसे मुस्लिम संगठन और मुस्लिम राजनीति के तौर पर प्रोजेक्ट करने लगते हैं? पीएफआई पर पांच साल का बैन लगा है, ये जश्न बैंगलुरु में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने मनाया. कानपुर में अनार जलाकर खुशी मनाने का काम सूफी खानखा एसोसिएशन ने किया. देखें दस्तक का ये एपिसोड.
The central government on Wednesday banned the Popular Front of India (PFI) and its fronts for five years for its alleged links to terror funding. The government’s decision came after the National Investigation Agency (NIA) and the Enforcement Directorate (ED) conducted multiple raids across the country on the PFI and its members. Now, this has stirred politics in many areas. Watch this episode of 10 Tak.