अयोध्या में भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ जहां एक नया इतिहास रचा गया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन और पूजन कर एक नया इतिहास बनाया. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने रामलला के दर्शन किए और उनकी पूजाअर्चना की. उनसे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने रामलला के दर्शन नहीं किए. देश के कुछ पूर्व प्रधानमंत्री अयोध्या आए लेकिन रामलला से दूरी बनाए रखी.