प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में आधुनिक शिक्षा की एक बड़ी योजना की शुरुआत की. पीएम मोदी गांधीनगर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत के बाद स्मार्ट क्लासरूम में जाकर छात्रों के बीच बैठे. दिल्ली के शिक्षा मॉ़डल को सर्वेश्रेष्ठ बताने वाली आम आदमी पार्टी इसे अपनी जीत बताने लगती है. आखिर क्यों प्रधानमंत्री के सरकारी स्कूल पहुंचने को केजरीवाल-सिसोदिया अपनी जीत बताने लगें? देखें श्वेता सिंह के साथ 10तक.
Prime Minister Narendra Modi on Wednesday launched a big scheme of modern education in Gujarat. After launching Mission School of Excellence in Gandhinagar, PM Modi went to the smart classroom and sat among the students. Aam Aadmi Party, which describes Delhi's education model as the best, starts calling it its victory. Watch 10Tak with Shweta Singh.