आज आपको भय दिखाकर वोट हासिल करने वाली राजनीति के खिलाफ दस्तक देनी है. लेकिन उस दस्तक से पहले बात करेंगे संसद से आई खबर की. जहां आज प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को एक सीधी नसीहत दी. नसीहत ये कि बदल जाइए वर्ना बदल बदल दिए जाएंगे. बीजेपी सांसदों की सदन से गैरहाजिरी को लेकर पीएम ने कहा कि बच्चों जैसा बर्ताव करना बंद करिए. आज प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतरते अपनी ही पार्टी के सांसदों को दिल्ली में नसीहत की घुट्टी पिलाई. देखिए 10 का ये एपिसोड.