पीएम मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अपील की है कि पांच अप्रैल यानि रविवार की रात 9 बजे पूरा देश अपने-अपने घरों में दीया, मोमबत्ती या टॉर्च से रोशनी करे. उनकी इस अपील पर राजनीति शुरु हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री इलाज के साजो सामान की कमी, प्रवासी मजदूरों की बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा पर बात करने से भाग रहे हैं.