प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मिजोरम के लुंगलेई में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लटकाने और भटकाने वाली पार्टी है. मात्र 10 लाख की आबादी वाले राज्य मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी की एक भी सीट नहीं है. आपको बता दें कि मिजोरम के अलावा प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी रैली को संबोधित करेंगे.
Targeting the lack of development and rising corruption in Mizoram during the Congress rule, Prime Minister Narendra Modi on Friday appealed to the people in the state to vote for the Bharatiya Janata Party. Addressing a public rally here, the Prime Minister said that the BJP was the only choice left for the people of the hill state which has witnessed the worst corruption levels during the Congress rule.