लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने आए पीएम ने पहली बार बीजेपी और एनडीए के लिए चुनाव में सीटों का लक्ष्य देश के सामने रख दिया. क्या ये सिर्फ एक चुनावी नारा है. या फिर वाकई बीजेपी के पास इस बार चार सौ पार जाने का कोई ब्लू प्रिंट है. देखें दस्तक.