वाराणसी में हर वर्ष की तरह इस बार भी देव दीपावली मनाई गई. इस बार की देव दीपावली बिल्कुल अलग थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उस काशी की देव दीवाली के साक्षी बने, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दिन तैंतीस करोड देवी देवता काशी में गंगा किनारे उतर आते हैं. उन देवी देवताओं को संपूर्ण आस्था के साथ याद करके प्रधानमंत्री मोदी ने पहला दीया जलाया जिसकी जोत से जलकर लाखों जोत जल उठे. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.