scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी, Dev Deepawali पर जगमग हुई काशी

Coronavirus के अंधेरे में उम्मीद की रोशनी, Dev Deepawali पर जगमग हुई काशी

वाराणसी में हर वर्ष की तरह इस बार भी देव दीपावली मनाई गई. इस बार की देव दीपावली बिल्कुल अलग थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उस काशी की देव दीवाली के साक्षी बने, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दिन तैंतीस करोड देवी देवता काशी में गंगा किनारे उतर आते हैं. उन देवी देवताओं को संपूर्ण आस्था के साथ याद करके प्रधानमंत्री मोदी ने पहला दीया जलाया जिसकी जोत से जलकर लाखों जोत जल उठे. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement