उत्तर प्रदेश में वोट से ज्यादा चर्चा पिछले तीस घंटे में नोटों ने बंटोर ली है. नोट जिनकी खुशबू कोई नहीं होती. उन्हीं नोटों में राजनीतिक खुशूबू उत्तर प्रदेश में खोजी जा रही है. नोट भी कोई छोटे मोटे नहीं, बल्कि इतने नोट जिन्हे गिनने के लिए 10 नोट काउंटिंग मशीन लगानी पड़ी. जिन्हें एक घर से ले जाने के लिए कंटेनर लाना पड़ा. इतने नोट जिन्हें भरने के लिए सरकारी अधिकारियों को स्टील के 21 बक्से लाने पड़े. अब उन्हीं 150 करोड़ रुपए के नोटों का रिश्ता यूपी में खोजा जा रहा है. ये नोट कहां से आया? ये नोट यूपी में किसका है? नोटों की खदान कमरे के भीतर उत्तर प्रदेश में कहां से खुद गई?