बिहार में जीत एनडीए की हुई है और उस एनडीए में नंबर वन पार्टी बन गई है बीजेपी. उस जीत का जश्न पटना से दिल्ली तक मनाया गया. लेकिन उसी जश्न के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं में बंगाल विजय का जोश भी भर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने वो रणभेरी भर दी जिसका युद्ध अगले साल बंगाल में लड़ा जाना है. जनता जनार्दन को अपने चुनावी रण का महारथी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के चुनावी समर का बिगुल बजा दिया. देखें दस्तक.