दिल्ली में राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. तीनों परिवारों में मातम हैं. लेकिन सिस्टम और सियासत को इससे क्या मतलब है. इनमें तो एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की रेस लगी हुई है. सवाल है आखिर इस बदहाल सिस्टम पर कब होगी कार्रवाई? तीन छात्रों की मौत पर जवाबदेही किसकी? देखें दस्तक.