5 राज्यों में जल्द ही विधानसभा होने हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं- जनता के मुद्दे गायब हो रहे हैं और धर्म के आसपास सारी सियासी जंग सिमट गई है. पंजाब में 2-2 बेअदबी की घटनाओं से तनाव है, लेकिन राजनीतिक दलों ने इस पर राजनीति करना शुरू कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने तो बेअदबी करने वालों को सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग तक कर डाली है.जिस पंजाब में बेअदबी को लेकर तनाव है, क्या उसे देखते हुए ही सिद्धू ने भड़काऊ बयान दिया है? क्या इसीलिए सिद्धू बेअदबी के लिए तालिबानी सजा के हक में उतर आए हैं?