भारत में धर्म से जुड़ी हर राजनीतिक, सामाजिक घटना के बाद इन दिनों भारत के बाहर से साजिश रची जाती है. जैसे अभी देश में अजान के लाउडस्पीकर को लेकर सियासत चल रही है. इसी वक्त ISIS की भारत में प्रतिबंधित मैगजीन में ये लिखा जा चुका है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा रहे हैं. ऐसे तरीकों से वो रेडिक्लाईज करने की कोशिश करते हैं जिसकी जमीन धर्म के नाम पर चलने वाली लाउडस्पीकर की राजनीति तैयार कर देती है. देखें दस्तक का ये एपीसोड.