राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रसिद्ध मृदंगम वादक उमयलपुरम के. शिवरामन, आरबीआई के पूर्व गवर्नर वाय.वी. रेड्डी और अदाकारा जोहरा सहगल को पद्म विभूषण से सम्मानित किया. सैफ अली खान व सदाबहार रेखा, खेल की दुनिया से नारायण कार्तिकेयन और विजेन्द्र सहित 63 हस्तियों को राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.