25 दिसंबर यानी आज क्रिसमस है. बड़ा दिन भी इसे कहा जाता है. और आज ही के दिन सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र देते प्रधानमंत्री ने नया प्रयास शुरु किया है. वो प्रयास जहां दिल्ली से केरल तक स्नेह के साथ नए वोटर के लिए बुलावा आया है.