जेल के अंदर कैदियों को हथियारों की सप्लाई, जेल के अंदर कैदियों की जेब में मोबाइल. जेल के अंदर कैदी उड़ा रहे है सिगरेट का धुंआ. ये सबकुछ गैरकानूनी है लेकिन इलाहाबाद के नैनी जेल में ये सबकुछ खुलेआम चल रहा है. सरेआम उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में ये बड़ा खुलासा हुआ है.