कांग्रेस ने आज राजनीति की वो चाल चली है जिसके बारे में बातें तो जमाने से होती रही हैं लेकिन उसका अंदाजा किसी को नहीं था. राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बनाकर और उनके हाथ में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. अब कांग्रेस ही नहीं बीजेपी तक के लोग भी कह रहे हैं कि आ गई प्रियंका.
The Congress President on Wednesday appointed Priyanka Gandhi as the AICC general secretary. This is considered as the masterstroke of the Congress party. By making Priyanka Gandhi as the AICC general secretary, the Congress party has made its intentions clear. Now, even the BJP has started saying that Priyanka Gandhi has come. Watch Video