बीजेपी ने 2019 के चुनाव में सबसे बड़ा हंगामा बना दिया है, गली-गली में चौकीदार है. राहुल फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और प्रियंका उन्हें उबारने की कोशिश कर रही हैं. तीन दिनों की गंगा यात्रा के अंत में आज वो मोदी के गढ़ बनारस पहुंचीं. गंगा आरती की, बाबा विश्वनाथ के मंदिर गईं और रोड शो किया. उन्होंने ये कहकर मोदी पर वार किया कि वो भ्रम में न रहें कि जनता उनसे सवाल नहीं करेगी.
Congress leader and general secretary for East UP Priyanka Gandhi Vadra's 100 km long Ganga Yatra will culminate at Prime Minister Narendra Modi's Lok Sabha constituency Varanasi. She on Wednesday performed aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi. While addressing a rally there she asked the people of UP to teach a lesson to those who are questioning their patriotism.