10तक में आज जम्मूहरियत की बात करेंगे. उस जम्हूरियत की जो इम्तिहान लेती है सत्ता से, विपक्ष से और जनता से. नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद यूपी सरकार गिरफ्तारी और वसूली के अभियान पर जुटी हुई है. लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के तूफानी दौरों ने बीजेपी को बचाव पर मजबूर कर दिया है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.