scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावी मौसम में रोजगार का वादा, फिर भी युवा क्यों बेरोजगार रह जाता? देखें दस्तक

चुनावी मौसम में रोजगार का वादा, फिर भी युवा क्यों बेरोजगार रह जाता? देखें दस्तक

बंगाल बीजेपी ने हर घर के एक सदस्य को नौकरी का वादा किया है तो टीएमसी ने 5 लाख नई नौकरी हर साल देने का घोषणा पत्र जारी किया है. असम में भी चुनाव हो रहा है. यहां बीजेपी ने एक साल में एक लाख नौकरी का वादा जनता से किया है. इसके अलावा तमिलनाडु में बीजेपी ने 50 लाख रोजगार का वादा इस बार किया है तो डीएमके ने10 लाख नौकरी हर साल देने की बात कही है. लेकिन सवाल यह उठता है कि चुनावी मौसम में पार्टियों की तरफ से नौकरियों के वादे के बाद भी एक युवा बेरोजगार क्यों रह जाता है. यह नौकरियों पार्टियों के वादों से होते हुए धरातल पर क्यों नहीं उतर पाती. देखें वीडियो.

BJP has promised a job to one member of every household, while TMC announces to give 5 lakh jobs every year in Bengal after winning the election. In Tamil Nadu, BJP promises to provide 50 lakh this year, while DMK has promised about 10 lakh jobs every year. But the question arises as, why the youths of India remain unemployed even after so many promises of jobs by the parties during the election season. Watch video.

Advertisement
Advertisement