scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Victory Day: पुतिन का 9 मई प्लान... खत्म होगी जंग या होगा महायुद्ध? देखें 10 तक

Russia Victory Day: पुतिन का 9 मई प्लान... खत्म होगी जंग या होगा महायुद्ध? देखें 10 तक

रूस यूक्रेन युद्ध शुरु हुए ढाई महीने बीत चुके हैं लेकिन जंग अब तक बेनतीजा है. हर तरफ तबाही का मंज़र है. इसी तबाही के बीच रूस में 9 मई को विक्ट्री डे का जश्न मनाया जाएगा. जानकारों की माने को 9 मई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. आखिर क्या होगा ये बड़ा फैसला? क्या ये जंग को खत्म कर देगा या फिर ये जंग को और खतरनाक कर सकता है? 9 मई को रूस विक्ट्री डे मनाता है. इस दिन व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित करेंगे. दुनियाभर के नेता इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर पुतिन के दिमाग में चल क्या रहा है? आखिर 9 मई की तारीख रूस के लिए इतनी ज़रूरी क्यों है. देखें 10 तक का ये एपिसोड.

Two and a half months have passed since the Russia-Ukraine war started but the war is still inconclusive. Everywhere there is devastation in Ukraine. In the midst of this devastation, Victory Day will be celebrated in Russia on 9 May. Why is the date of May 9 so important for Russia? Is Putin going to take any big step on Monday? Watch this episode .

Advertisement
Advertisement