scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: रायबरेली से सोनिया, अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल

10 तक: रायबरेली से सोनिया, अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल

10 तक में बड़ी खबरों में देखिए, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की. रायबरेली से सोनिया, अमेठी से राहुल समेत 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. चुनाव को लेकर बीजेपी संसदीय बोर्ड की पहली बैठक होने वाली है. जिसमें आडवाणी और जोशी समेत वरिष्ठ नेताओं के टिकट पर फैसला होगा. पार्टी ने सभी सांसदों से भी काम का हिसाब मांगा है. वहीं, जम्मू बस स्टैंड ब्लास्ट पर पुलिस ने खुलासा किया है कि हिज्बुल ने ये हमला कराया है. मामले में गिरफ्तार आतंकी यासिर ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

Watch at the big news in 10 Tak, the Congress released the first list for the Lok Sabha elections. The names of 11 candidates, including Sonia Gandhi and Rahul Gandhi in list. Sonia gGandhi will represent Rae Bareli and Rahul will Ameti. On the other hand in the Jammu bus stand blast, main accused Yasir Bhatt has been arrested. The police has revealed that he was tasked to throw the grenade by district commander of Hizbul Mujahideen.

Advertisement
Advertisement