चुनावी मौसम ने राहुल के गुस्से को भड़का दिया है. कांग्रेस के राहुल बाबा अब पार्टी के एंग्री यंग मैन बन चुके हैं. तेवरों में तल्खी और जुबान पर अंगारे राहुल की नई पहचान हैं. यूपी की रैलियों में राहुल शोला बनकर भड़क रहे हैं. राहुल की भाषा बदली, बोलने का अंदाज बदला और बदल गई उनकी चुनावी रणनीति भी.