scorecardresearch
 
Advertisement

India में Democracy पर विदेशी रिपोर्ट को Rahul Gandhi ने किया Tweet, देश में शुरू हुई सियासत

India में Democracy पर विदेशी रिपोर्ट को Rahul Gandhi ने किया Tweet, देश में शुरू हुई सियासत

भारत जब अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारी शुरु करने जा रहा है और देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक ट्वीट करते हैं जिसमें नीचे एक रिपोर्ट है की कटिंग को दिखाते हुए राहुल लिखते हैं- भारत अब एक लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. भारत में अब लोकतंत्र नहीं रहा की बात ट्वीट करने वाले राहुल गांधी ने खुद लोकतंत्र होने या ना होने की बात नहीं नापी है. बल्कि दुनिया भर में देशों को लोकतंत्र के पैमाने पर नापने वाली दो विदेशी एजेंसियों- स्वीडन की शोध संस्था वी-डेम और अमेरीकी एनजीओ फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट के आधार पर कहा है. पांच राज्यों के चुनाव के वक्त में भारत को चुनावी तानाशाही वाला देश बताने की रिपोर्ट और उस रिपोर्ट पर राहुल गांधी का भारत को लोकतांत्रिक देश ना मानने का ट्वीट, राजनीति के लोकतंत्र में अब लड़ाई इसी पर होने वाली है. देखें 10तक.

Advertisement
Advertisement