कांग्रेस पिछले 21 सालों से उत्तर प्रदेश में सत्ता से दूर है. मंडल-कमंडल से लेकर मायावती की हुंकार में कांग्रेस का हाथ कमजोर होता गया. उसकी आवाज दबती गयी. लेकिन अब राहुल गांधी की निगरानी में कांग्रेस के पुराने सपने फिर जाग गये हैं. 2012 उसे नजदीक नजर आने लगा है. खुद राहुल ने तो माया-लोक में कांग्रेस का विजय रथ दौड़ाने की तैयारी भी कर ली है.