अमेठी के दौरे पर गए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के काफिले को दो बहनों ने रोक लिया. लखनऊ की ये दोनों लड़कियां राहुल से मिलने के लिए ही अमेठी आईं थीं. कांग्रेस महासचिव ने कार से उतरकर इन दोनों से बातें भी कीं. दोनों बहनों ने जार-बेजार अपना दर्द भी सुनाया.