शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई गवाह बनी शिव सेना के विरोध और राहुल गांधी की बाजीगरी की. राहुल का मुंबई दौरा था और शिवसेना ने राहुल का विरोध करने की धमकी दी थी. लेकिन, राहुल ने ऐसा चकमा दिया कि शिव सैनिक देखते रहे गए.