राहुल गांधी जिस ट्रेन से लुधियाना से दिल्ली लौट रहे थे. उस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं. पानीपत के घरौंदा के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. ट्रेन के सी-4,सी-5 और सी-7 कोच पर पथराव किया गया, जबकि राहुल गांधी सी-3 कोच में सवार थे.