scorecardresearch
 
Advertisement

दस्तकः पुष्कर से अजमेर तक पूजा सजदा

दस्तकः पुष्कर से अजमेर तक पूजा सजदा

राजस्थान की राजनीति में ब्राह्मण नेताओं का एक लंबे समय तक दबदबा रहा है. प्रदेश में कभी कांग्रेस की राजनीतिक धुरी ब्राह्मणों के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन वक्त के साथ कमजोर हुई. ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर अपने परंपरागत मतदाताओं को साधने की रणनीति बनाई है. यही वजह है कि सीपी जोशी जहां खुले तौर पर ब्राह्मणों को राजनीति का सिरमौर मानते हैं. वहीं, राहुल ने भी अपनी जाति के बहाने ब्राह्मण कार्ड का दांव चला है. देखें वीडियो.

Congress chief Rahul Gandhi on Monday revealed his 'gotra' as Kaul Brahmin during a puja ceremony in Rajasthan's Pushkar. Gandhi, who had earlier claimed himself to be an ardent devotee of Lord Shiva and a twice-born Hindu, was under attack from ruling BJP to reveal his caste. According to the document signed by the Congress chief in the ancient Brahma Temple in Pushkar, Rahul Gandhi is a Kaul Brahim.

Advertisement
Advertisement