कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान में उप मुख्यमंत्री पद से हटाए गए बागी नेता सचिन पायलट की नाराजगी दूर कर ली. वो अभी अभी राहुल गांधी से मिलने अपने समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे हैं. पायलट खेमे के एक विधायक भंवरलाल शर्मा ने जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी कर ली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गहलोत और पायलट के बीच संतुलन साधने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बना रही हैं. साथ ही बड़ी खबर ये है कि राजस्थान में कांग्रसे के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे हटाए जा सकते हैं. मौजूदा फॉर्मूला से साफ है कि ना तो ये गहलोत की जीत है, ना पायलट की हार. बल्कि पिछले एक महीने से हिल रही गहलोत सरकार को एक जीवनदान मिला है. देखें वीडियो.