scorecardresearch
 
Advertisement

एंडरसन की रिहाई मामले में राजीव का नाम!

एंडरसन की रिहाई मामले में राजीव का नाम!

भोपाल गैस कांड के सबसे बड़े गुनहगार वॉरेन एंडरसन की रिहाई के मामले में आ गया है नया मोड़. एंडरसन की रिहाई में उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम भी सामने आ रहा है. राजीव गांधी के प्रधान सचिव रहे पी सी एलेग्जेंडर ने इशारों-इशारों में ये बता दिया है कि एंडरसन को वापस भेजने का फैसला बिना प्रधानमंत्री की सहमति के नहीं हो सकता था.

Advertisement
Advertisement