भोपाल गैस कांड के सबसे बड़े गुनहगार वॉरेन एंडरसन की रिहाई के मामले में आ गया है नया मोड़. एंडरसन की रिहाई में उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम भी सामने आ रहा है. राजीव गांधी के प्रधान सचिव रहे पी सी एलेग्जेंडर ने इशारों-इशारों में ये बता दिया है कि एंडरसन को वापस भेजने का फैसला बिना प्रधानमंत्री की सहमति के नहीं हो सकता था.