विजयादशमी के शुभ अवसर पर भारत की नई शक्ति का श्रीगणेश हुआ. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस जाकर कहा- ओम राफेलाए नम: . उन्होंने दशहरे के मौके पर राफेल की शस्त्र पूजा की. और वायु सेना दिवस के मौके पर राफेल में उड़ान भरी. विजयादशमी के दिन फ्रांस में भारत की शक्ति भी दिखी और संस्कार भी.