scorecardresearch
 
Advertisement

संसद के लिए हैं शालीनता-शिष्टाचार के ये नियम, देखें लोकतंत्र कमजोर करने वालों पर दस्तक

संसद के लिए हैं शालीनता-शिष्टाचार के ये नियम, देखें लोकतंत्र कमजोर करने वालों पर दस्तक

दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाला भारत लोकतांत्रिक पैमानों पर आधारित सूचकांक में इस साल और नीचे गिरकर 167 देशों के बीच 53वें नंबर पर खड़ा है. तो क्या इसकी एक वजह वो राजनीति है, जहां संसदीय मर्यादाओं को भुला दिया गया. ऐसी ही संसद के सदन के भीतर वो सारे नियम तोड़े गए, जिनका पालन सदस्यों को करना था और हुआ ये है कि विपक्ष का आरोप है- बाहरी लोगों को मार्शल बनाकर संसद के भीतर सरकार लाई. जवाब में सरकार कहती है कि कुल 30 मार्शल थे, जो नियम के तहत सदन की मर्यादा की रक्षा के लिए मौजूद थे. देखें दस्तक.

Holding the Opposition responsible for the scuffle that broke out in the Rajya Sabha on Wednesday, in a joint conference, the Government denied allegations and accused the Opposition of staging 'drama' and insulting democracy. Here's the rules of Indian Parliament.

Advertisement
Advertisement