कोरोना के गंभीर संकटकाल में जब दो साल तक देश में रामनवमी समेत तमाम उत्सव तमाम बंदिशों के कारण खुलकर नहीं मनाए जा सके थे, तब इस वर्ष जैसे ही दो साल बाद राम नवमी पर देश भर में शोभा यात्रा, उत्सव जुलूस निकालने की इजाजत मिली तो कई राज्यों में सांप्रदायिक तनाव, हिंसा, झड़प पैदा करने वाली घटनाएं सामने आईं. दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के भीतर राम नवमी के दिन लेफ्ट और एबीपीवी संगठन के छात्रों में विवाद हुआ, मारपीट हुई. मध्य प्रदेश के खरगोन में राम नवमी जुलूस पर पथराव के बाद हुई हिंसा में एसपी तक गोली लगने से जख्मी हो गए. गुजरात में आणंद के खंभात में और साबरकांठा के हिम्मतनगर में राम नवमी पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में वीएचपी की रैली के दौरान सांप्रदायिकन तनाव फैला और हिंसा हुई. झारखंड के लोहरदगा में भी इसी तरह की घटना सामने आई है. बिहार के मुजफ्फरपुर में भी दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.