मानसून सत्र शुरु होने से पहले ही संकेत मिल रहे है कि हंगामें में सत्र काफूर हो जायेगा. यानी कुछ निकलेगा नहीं क्योंकि ललित गेट से लेकर व्यापम और डिग्री विवाद से धान घोटाले के बीच लाइन आफ कन्ट्रोल पर फायरिंग से लेकर जातिगत जनगणना के सवाल पर मोदी सरकार जा उलझी है.