लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ जैसा पहले नहीं हुआ था. स्पीकर ठीक वैसे ही नाम पुकारती रहीं, जैसे कोई क्लासरूम हों और हर नाम के बाद उन्हें बोलना पड़ा, ऐब्सेंट. करीब 30 सांसद सोमवार को लोकसभा में नहीं आए. नतीजा ये कि प्रश्नकाल में 20 में से सिर्फ तीन सवाल ही पूछे जा सके.