भारतीय सैन्य शक्ति दो मोर्चे पर दुश्मनों से निपटने में अकेले सक्षम है. सैन्य प्रमुख जब यह बात कहते हैं तो अतिशयोक्ति नहीं कहते. बात चाहे वायुसेना की हो, थल सेना की हो या नौसेना की हो, हर मोर्चे पर भारत दुश्मनों पर भारी है. भारत के पास चिनूक, राफेल, सुखोई और तेजस जैसे विमान हैं तो समुद्र में ऐसे घातक सबमरीन हैं, जो दुश्मनों के होश उड़ाने के लिए बहुत काफी हैं. हर सीमा पर भारत के जांबांज, दुश्मनों के लिए काल बने हुए हैं. भारतीय पराक्रम की बानगी तब दिखती है जब गणतंत्र दिवस की परेड में तीनों सेनाएं उतरती हैं. खौफ में चीन भी होता है और पाकिस्तान भी. यह संकेत साफ हो जाता है कि जो भारत से उलझेगा, उसे जाना पड़ेगा. देखें बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.