मुजफ्फरनगर में हिंसा तो खत्म हो गई है लेकिन अखिलेश सरकार का डबल गेम अभी जारी है. आज तक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद सरकार की पोल खोलने वाले पुलिसकर्मियों को तो हटा दिया गया लेकिन आजम खान को बचाने सीएम साहब ही उतर आए हैं और हिंसा के आरोपी नेता अबतक आजाद हैं.