चौबीस घंटे के अंदर बॉलीवुड में दो बार सूरज अस्त हुआ. अभी इरफान खान के शोक से ये दुनिया उबरी भी नहीं कि 47 साल से अपने अभिनय का डंका बजाने वाले ऋषि कपूर भी चले गए. दनिया को इस कड़वी सच्चाई से रूबरू कराया बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया लेकिन उससे ज्यादा इनके निजी रिश्ते बेहद मजबूत थे. तभी तो अपने चिंटू के जाने से अमिताभ टूट से गए हैं. देखें ये खास एपिसोड.