जयपुर में एक फाइनांस ब्रोकर के घर से 22 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खजाना पकड़ा गया है. ब्रोकर वीएचपी के नेता हैं और उन्होंने घर में चार बक्सों में भरकर रखे थे दस करोड़ रुपये कैश. कांग्रेस इल्जाम लगा रही है कि क्या वीएचपी नेता ने घर में राम मंदिर का पैसा छुपा रखा था?