scorecardresearch
 
Advertisement

RSS प्रमुख भागवत के संदेश से क्या अब 'टेंपल रन' रुकेगा? देखें दस्तक

RSS प्रमुख भागवत के संदेश से क्या अब 'टेंपल रन' रुकेगा? देखें दस्तक

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ी लकीर खींची है. उस दौर में जब होड़ मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजने की चल रही है. तब मोहन भागवत कहते हैं कि अतिवादिता छोड़कर धर्म के माध्यम मार्ग पर चलना होगा. अब सवाल है कि क्या संघ प्रमुख की कही गई बड़ी बात को बीजेपी, वीएचपी, बजरंग दल, हिंदूवादी संगठन मानेंगे? क्या अब देश में मस्जिदों में मंदिरों की खोज वाला रोज एक नया मसला निकालना बंद होगा?

Advertisement
Advertisement