scorecardresearch
 
Advertisement

दस्तकः राम मंदिर पर संघ की दो टूक

दस्तकः राम मंदिर पर संघ की दो टूक

मुंबई में पिछले तीन दिन से चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक शुक्रवार को खत्म हुई. बैठक के खत्म होने के बाद संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ेगी तो हम एक बार फिर 1992 जैसा आंदोलन करेंगे. भैयाजी जोशी ने कहा कि अयोध्या को लेकर पिछले 30 साल से हम आंदोलन कर रहे हैं, सामूहिक रूप से समाज की अपेक्षा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. इसमें कानूनी बाधाएं हैं, हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला देगा. देखें वीडियो.

The Rashtriya Swayamsevak Sangh said that it would take up an agitation similar to the one in 1992 if needed in order to ensure the construction of a Ram temple in Ayodhya. The nineteen nighty two agitation being referred to by the RSS was a country wide rath yatra undertaken under the leadership of senior Bharatiya Janata Party leader Lal Krishna Advani. This rath yatra provided a base for the larger movement to build a Ram temple in Ayodhya.

Advertisement
Advertisement