scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Updates: रूस की 15 एटम बम वाली मिसाइल लाएगी कयामत? देखें 10 तक

Russia-Ukraine War Updates: रूस की 15 एटम बम वाली मिसाइल लाएगी कयामत? देखें 10 तक

व्लादिमीर पुतिन 9 मई तक हर हाल में यूक्रेन को जीतना चाहते हैं. दरसल, 9 मई को रूस दूसरे विश्व युद्ध की जीत का जश्न मनाता है इसलिए पुतिन इस मौके पर यूक्रेन की जीत का ऐलान करना चाहते हैं. अपने इस मिशन के लिए रूस ने आज दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसका नाम है 'सरमत'. सरमत एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है, जिसका वजन 208 टन है, 114 फीट इसकी लंबाई है और सबसे बड़ी बात इस मिसाइल में 15 परमाणु बम लगाए जा सकते हैं. इसकी रेंज 18000 किलो मीटर है, वहीं स्पीड 16000 मील प्रति घंटे है. 1 समरत मिसाइल जापान में गिरे परमाणु बम से 1000 गुना ज्यादा शक्तिशाली है. देखें 10 तक का ये एपिसोड.

Russia has test-launched the Sarmat missile, a new nuclear-capable intercontinental ballistic weapon, on Wednesday. Russian President Vladimir Putin said the weapon would provide food for thought for those who try to threaten his country while the defense ministry claimed it was the world’s most powerful missile. The missile name is 'Sarmat', which is a new nuclear-capable intercontinental ballistic missile. Will it help Russia to gain success in his mission? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement