Russia-Ukraine Yudh: व्लादिमीर पुतिन को राजनीति का रहस्य माना जाता है. वह कब कौनसी चाल चलेंगे इसका अंदाजा लगाना दुनिया के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन रहता है. यूरोपियन यूनियन से लेकर नाटो, सब आंखे तरेरे खड़े हुए थे लेकिन पुतिन ने आखिरकार यूक्रेन पर हमला कर ही दिया. आखिर क्या चल रहा है पुतिन के दिमाग में, रूस के राष्ट्रपति आखिर सोचते कैसे हैं. दुनिया की तमाम महाशक्तियां एक तरफ और पुतिन एक तरफ. आखिर व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के बहाने, दुनिया से क्यों भिड़ गए? आखिर इस युद्धनीति के पीछे क्या है पुतिन का एजेंडा, इस एपिसोड में समझिए.
The Russia-Ukraine crisis deepened as Russian missiles pounded Kyiv following a declaration of war by Russia's Vladimir Putin this week. In this episode, we will try to understand the mind game of Russian president Vladimir Putin and what is his agenda for the invasion of Ukraine. Watch.